February 1, 2025


बिलासपुर । संभागीय मुख्यालय से लगे हुए सेंदरी के नजदीक सुरम्य वातावरण के बीच सांवरिया ग्रीन सिटी का शुभारंभ 18 जनवरी शनिवार को किया गया। दो दिवसीय ग्रैंड ओपनिंग के पहले दिन जहां बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए और प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया वहीं दूसरे दिन 19‌ जनवरी रविवार को कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत के रूप में छत्तीसगढ पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा और छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव  विश्वदीपक राई उपस्थित रहे ।

इस गरिमामय आयोजन में उपस्थित बिलासपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई और प्रेस क्लब के पूर्व सह सचिव उमेश मौर्य सहित सभी अतिथियों ने इस नये प्रोजेक्ट के लिए डायरेक्टर अभिषेक यादव( नंदू ) , विजय यादव( बबलू ) ,अमित अग्रवाल, दीपक श्रीवास एवं अन्य सहयोगियों को अपनी शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर प्रोजेक्ट के संचालकों द्वारा बुके और स्मृति चिन्ह भेंटकर अतिथियों का सम्मान किया गया। इस दौरान गीत संगीत की रंगारंग महफिल का आयोजन भी किया गया जिसमें उपस्थित पत्रकारों ने अपनी सुरीली आवाज में पुराने सदाबहार गीतों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। गौरतलब है की सेंदरी मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे एवं मोपका बाइपास से लगी हुई भव्य कालोनी सांवरिया ग्रीन सिटी की विशेषता इसकी सभी शैक्षणिक और चिकित्सकीय केंद्रों से  सुलभ दूरी को माना जा रहा है । गुरूघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय  से इस कालोनी की दूरी मात्र 2.5 किमी है वहीं कोनी में बने सुपर मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल की दूरी मात्र 3 किमी है । इसी तरह अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय 1.7 किमी और शासकीय ईंजीनियरिंग कालेज भी समान दूरी पर स्थित है। शहर से लगे इलाकों में जहां अवैध प्लाटिंग की भरमार है वहीं सांवरिया ग्रीन सिटी टी एन सी अप्रूवल के साथ रेरा  में रजिस्टर्ड कालोनी है , जिससे लोगों के लिए सुरक्षित निवेश का सुनहरा अवसर मिल रहा है।

इस अवसर पर पत्रकार महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डब्बू ठाकुर , प्रेस क्लब गृह निर्माण समिति के प्रबंधक गुड्डा सदाफले , छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ बिलासपुर के जिला सचिव गंगा मानिकपुरी, आजूदास मानिकपुरी, दुर्गा यादव, छत्तीसगढ वाॅच के विशेष प्रतिनिधि सुधीर तिवारी , सीजी क्राइम के भारतेंदु कौशिक , न्यूज नेशन के जीतेंद्र पोर्ते, नरेंद्र चौधरी सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *