बिलासपुर/मुंगेली नाका मैदान में चैलेंज कप 2025 टूर्नामेंट का आयोजन मुंगेली नाका क्रिकेट क्लब के द्वारा किया गया
जिसके मुझे अतिथि के रूप में पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक जी , जिला सरकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद नायक जी , अभय नारायण जी, बबलू कश्यप जी, बबलू यादव जी, नीरज सिंग जी , विमल सोनी जी , और सभी सहयोगी उपस्थित थे आज का पहला मैच श्रृष्टि इलेवन और इमोर्टल इलेवन के बीच हुआ ।