
बिलासपुर/नगरीय निकाय चुनाव जहां कई प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत चुके है वहीं वार्ड क्र.16में बीजेपी की प्रत्याशी सुश्री मीनाक्षी यादव को वॉर्ड की जनता का इतना प्यार स्नेह मिल रहा, कईयों ने तो ये तक कल दिया कि आप ही हमारी अगली पार्षद है।
हर वार्ड में कुछ न कुछ समस्या होती है पर विष्णु नगर की वार्ड की महिलाएं एवं पुरुष वर्ग ने मीनाक्षी यादव पे भरोसा जताया है कि इनको वोट करने से समस्या हल होगी


