
बिलासपुर/बता दे बिलासपुर शहर में बाबा भोलेनाथ के भक्तों की जनसंख्या लाखों नहीं करोड़ो में है जिसमें कुड़ूदंड से बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष मा. संदीप भोसले,(बाला भैया) जो बाबा महाकाल के बहुत ही बड़े भक्तों में से एक है !उन्होंने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि बहुत ही धूम धाम से मनाया जाएगा जिसमें बाबा महाकाल शिव शंभू की बारात पूरे शहर में भ्रमण करेंगी और बिलासपुर में ये पहली बार हो रहा की बाबा महाकाल शिव शंभू की बारात देखने का अवसर पूरे बिलासपुर के लोगों को देखने को मिलेगा
बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष भैया बाला भोसले द्वारा यह बारात निकाली जाएगी जिसमें बिलासपुर के सभी बाबा महाकाल शिव शंभू के भक्त लाखों की संख्या में शामिल हों
गे
बाबा महाकाल शिव शंभू की बारात गांधी चौक से होते हुए गोल बाजार और शहर के मध्य होते हुए मुंगेली नाका , कुड़ूदंड में समापन होगा बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष भैया संदीप भोसले (बाला भैया) ने सभी बिलासपुर वासियों को बाबा महाकाल के बारात में शामिल होने का आग्रह किया है
