

बिलासपुर। ब्रह्माकुमारीज़ हेमुनगर, ओमशांति कॉटेज द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन 25 फरवरी से तीन दिवसीय तक विधानी चौक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास हेमुनगर में संपन्न हुआ इस पावन अवसर पर बिलासपुर महापौर पूजा विधानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भगवान शिव की भक्ति से व्यक्ति के जीवन में शांति, सकारात्मकता और शक्ति का संचार होता है, मानव का मानव से प्रेम पूर्ण व्यवहार होना अति आवश्यक है, जिसके लिये हमें मन को शुध्द करना चाहिये और ब्रह्माकुमारीज़ का यह आयोजन समाज को आध्यात्मिक जागृति प्रदान करने का एक प्रेरणादायक प्रयास है।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा एवं द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दिव्य दर्शन का लाभ लिया, वहीं दिव्य, भव्य और मनमोहक झांकी ने उपस्थित भक्तों को शिवलोक की अनुभूति कराई। कार्यक्रम में आध्यात्मिक प्रवचन एवं राजयोग ध्यान द्वारा आत्मिक शांति और जागरूकता का संदेश दिया गया, जबकि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से शिव महिमा का सुंदर चित्रण किया गया। भक्तों ने मनोकामनाओं का दीपक जलाकर अपने शुभ संकल्पों की अभिव्यक्ति की और खुशियों के महासेल कार्यक्रम में सच्चे आनंद और आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया। इस अवसर पर हेमुनगर सेवाकेंद्र की संचालिका बीके लता बहन जी ने शिव पिता का परिचय देते हुए कहा कि भगवान शिव साकार रूप में नहीं आते, वे निराकार परमपिता परमात्मा हैं, जो ज्ञान और शांति के सागर हैं। वे ही हमें राजयोग के माध्यम से आत्मज्ञान और सच्ची ज्ञान का मार्ग दिखाते हैं। महाशिवरात्रि हमें याद दिलाती है कि आत्मा को अपनी वास्तविक स्वरूप की पहचान कर परमात्मा पिता की याद से अपने मन को शुद्ध करना चाहिए। इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और शिवरात्रि के इस महापर्व को आध्यात्मिक रूप से मनाने का सौभाग्य प्राप्त किया। शिव की ज्योति से जगमग हुआ संसार, भक्ति के रंग में रंगे श्रद्धालु बार-बार। हर-हर महादेव के गूंजे जयकार, शिव की भक्ति से संवरें जीवन के विचार। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने शिव आरती और महाप्रसाद ग्रहण कर इस भव्य आयोजन को सफल बनाया।