

बिलासपुर। न्यायधानी में अपराध और शराबियों के आतंक की घटनाएं दिनों दिन और बढ़ती ही जा रही हैं। देर रात शराबियों के एक समूह ने जूना बिलासपुर निवासी एवं दैनिक भास्कर के फोटो जर्नलिस्ट शेखर गुप्ता और उनके पिता अशोक गुप्ता पर जानलेवा हमला कर दिया । जिससे इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां उन्हें तत्काल उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
आपको बता दें कि घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला शराब के नशे में धुत्त आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने किया एवं सभी हमलावरों के हाथों में लाठी-डंडों के साथ हथियार भी थे। इस मामले पर शेखर गुप्ता ने बताया कि यह हमला शराब पीने से मना करने पर हुआ और आरोपी मौके से फरार हो गए।
बिलासपुर में इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। खासकर सिटी कोतवाली, सिविल लाइन, तारबहार, और सरकंडा जैसे थाना क्षेत्रों में अपराधियों का आतंक चरम पर है। पुलिस के बार-बार सख्त कार्रवाई करने के बावजूद अपराधियों का हौसला बुलंद है। चाकूबाजी, मारपीट, और लूट की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है।
पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त व्यवस्था कमजोर हो गई है, जिससे अपराधियों को खुली छूट मिल रही है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। कई लोगों ने मांग की है कि पुलिस तुरंत सख्त कदम उठाए और दोषियों को कड़ी सजा दिलाए।
इस मामले को लेकर सिटी एसपी ने बयान जारी कर कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने शहर में गश्त बढ़ाने और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की बात कही।
शहरवासियों का कहना है कि बढ़ती घटनाओं से उनकी सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
