

बिलासपुर। तखतपुर – मुंगेली मुख्य मार्ग पर बिनौरी गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है। तत्काल सूचना पाते ही मौके पर अपने टीम के साथ पहुंचे सकरी टीआई प्रदीप कुमार आर्य । आपको बता दें कि सकरी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम काठाकोनी पड़ाव बाजार के पहले छोटे बिनौरी गांव मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर प्री कास्ट बाउंड्री वाल से टकरा गई।
जिसमें ग्राम काठाकोनी निवासी पवन रात्रे और खजुरी नवागांव के सुरेश वासुदेव, विजय राजपूत, मोनु यादव और जयंत वैष्णव सभी प्लंबर का काम करते है। आज सुबह सभी कार क्रमांक सीजी 10 ए फ 2097 में सवार होकर बिलासपुर प्लंबर का काम करने आए थे। काम करने के बाद दोपहर लगभग 2: 30 बजे बिलासपुर से वापस काठोकोनी आ रहे थे। तभी उनकी कार छोटे बिनौरी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर बाउंड्री वॉल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कार का दरवाजा टूट गया और सभी कार से बाहर छिटक के गिर गए। इस सड़क हादसे में काठाकोनी निवासी पवन रात्रे, खजूरी नवागांव निवासी सुरेश वासुदेव, विजय राजपूत की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि मोनू यादव और जयंत वैष्णव गंभीर रूप से घायल हो गए है। सभी लोग खजुरी नवागांव और काठाकोनी के थे और जब हादसा हुआ तो सभी अपने गांव से मात्रा एक किलोमीटर दूर थे। अपने गांव लगभग पहुंच ही गए थे।

