August 22, 2025

बिलासपुर । बिलासपुर शहर की 52 वर्षीय पुरानी सामाजिक संस्था सिंधी युवक समिति के तत्वावधान में पर्यावरण को बढ़ाने हेतु व वातावरण शुद्ध रखने के लिए वृक्षारोपण लगाने का जनहित के लिए कार्य किया जा रहा है। पर्यावरण को और बेहतर बनाने इस बार रायपुर रोड स्थित चितवन फार्म हाउस में रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आपको बता दें कि इस आयोजन में ब्रह्माकुमारी केंद्र शुभम विहार से दीदी सरीता जी के कर कमलो के द्वारा वृक्षारोपण की शुरुआत किया गया इस अवसर पर दीदी ने अपने आशीष वचन में सिंधी युवक समिति के अध्यक्ष मनीष लाहोरानी सहित उपस्थित सभी सदस्यों को बधाइयां व शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि यह नेक कार्य आपकी सिंधी युवक समिति के द्वारा लगातार किया जा रहा है जो हमारे जीवन के लिए जैसे जल जरूरी है उसी प्रकार से हमें हवा भी बहुत ही जरूरी है इस तरह पेड़ पौधे भी जरूरी है एक पेड़ इंसानों को फल भी देता है फूल भी देता है ताजी हवा भी, ऑक्सीजन भी देता है हमें छांव भी देता है और जब पेड़ सूख जाता है तो उसकी लकडी़यां भी काम आती है तो एक पेड़ से हमें कितने सारे फायदे होते हैंहमारी धरोहर है उन्हें बड़ा करके संभाल कर रखना चाहिए जैसे हम अपने घर में बच्चों की सेवा करते हैं इस तरह जो पौधे हम लगा रहे हैं उनकी भी सेवा करके बड़ा करना है तभी वृक्षारोपण करने का कार्य सफल होगा ।

इस प्रकार से मनीष लाहोरानी एवं अन्य समिति के सदस्यों के द्वारा आए हुए अतिथियों का सम्मान फूलों द्वारा गुलदस्ता भेंट कर किया गया। इस अवसर पर मनीष लाहोरानी ने कहा कि आज का दिन बड़ा ही शुभ दिन है कि इस पावन धारा में हमारी दिदी का आगमन हुआ है हमें आशीर्वाद मिला है और हमारी यह जमीन भी पवित्र हुई है और उनके द्वारा जो वृक्षारोपण किया गया है यह उनके नाम से ही यहां पर लगा रहेगा और उसकी सेवा भी की जाएगी जेसा कि दीदी ने कहा कि सिर्फ वृक्षारोपण ही नहीं करना है बल्कि इनका ख्याल भी रखना है समय-समय पर पानी खाद आदि का ख्याल रखना बहुत जरूरी है, हमारी संस्था के द्वारा कई सेवा के कार्य किया जा रहे हैं और इसी कड़ी में हमने वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत विगत दिनों  तखतपुर के फार्म हाउस से किया गया था और आज रायपुर रोड के फार्म हाउस में हमने वृक्षारोपण किया है

आगे भी हम इसी तरह वृक्षारोपण के अभियान को जारी रखेंगे सेवा के कार्य निरंतर चलते रहेंगे सभी के आशीर्वाद से मार्गदर्शन से सहयोग से आज के इस अभियान में वरिष्ठ समाजसेवी सुनील छाबड़ा व कई पंचायत के पदाधिकारी गण शहर के वरिष्ठ पत्रकार भी विशेष रूप से पहुंचकर इस अभियान से जुड़कर हमें जो अपना सहयोग दिया आशीर्वाद दिया उनके लिए हम आभारी हैं आज के इस पूरे वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने में सिंधी युवक समिति के सभी पदाधिकारी व समाज सेवी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हैसुनील छाबड़ा, नितिन सलूजा,मनीष लाहोरानी, अमीत संतवानी ,ओमप्रकाश मनचंदा, सन्नी लाहोरानी मुकेश मुलचंदानी, विजय दुसेजा, गोविन्द दुसेजा, मोहन मंदवानी,
सुरेश खुशलानी, मनोहर खटवानी, मुकेश मूलचंदानी
, विजय पुरुषवानी सुनील चिमनी, राजेश वाधवानी, विजय विरानी अरुन, आडवाणी, गोविंद सत्यपाल टिंकू भोजवानी, रवि बजाज विजय मनुजा, राज भाटिया लक्ष्मण संतवाणी,सुनील आहुजा, दिनेश चंदानी,कान्हा शुक्ला संतोष बघेल , गोविंद बत्रा शिव पटेल सोम कश्यप आदि सहित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *