July 8, 2025

बिलासपुर। शहर के पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय से फिरौती की मांग करने वाले आरोपी को सकरी पुलिस ने प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से गिरफ़्तार किया है। आरोपी ने मोबाइल फोन से परिचित की बेटी को अगवा करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की मांग की थी। जुर्म दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया है।


दिनांक 25-06-2025 को बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय, निवासी आसमा सिटी, थाना सकरी, जिला बिलासपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर फोन करके उनकी परिचित महिला की बेटी जो दिल्ली में अध्ययनरत है, को अगवा करने की धमकी दी और 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल आरोपी की गिरफ़्तारी के निर्देश दिए थे। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन में डीएसपी रोशन कुमार आहुजा और सकरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर उत्तर प्रदेश रवाना किया गया।
वाराणसी एवं प्रयागराज पुलिस, जीआरपी तथा आरपीएफ के सहयोग से प्रयागराज रेलवे स्टेशन में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में शिकायतकर्ता की परिचित महिला की भतीजी के संपर्क में था और विगत कुछ महीनों से बातचीत बंद हो जाने के कारण उसने यह अपराध किया है। इस कार्रवाई में थाना सकरी पुलिस एवं एसीसीयू टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *