


बिलासपुर। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर कल नवरात्र के छठवें दिन पर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास द्वारा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के करीब दर्जनों ग्रामों का दौरा किया । जहां दुर्गा पंडाल पर मां दुर्गा एवं माता चौरा में विधिवत पूजा अर्चना किया गया और कहा कि मां की भक्ति में ही शक्ति है उन्होंने अपने बेलतरा क्षेत्र वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों लोगो द्वारा त्रिलोक श्रीवास का जगह-जगह आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया । आपको बता दें कि अभी हर तरफ नवरात्र पर जगह- जगह पर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना कर नवरात्र महोत्सव बड़े ही भक्तिभाव एवं हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। जहां पर कल नवरात्र के छठवें दिन पर त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के गतौरी, जलसो, भूरीभाठा, बनियाडीह, रबनधपारा, पौंसरा, धुरीपारा, खपराखोल, बैमा, नगोइ, हरदीडीह, ऊरायहाँपारा, ढबहीपारा, परसाही, ऊरतुम, मटीयारी, मोहरा, सेलर, खैरा, फरहदा, लगरा, आदि सहित दर्जनों ग्राम पहुंचकर आयोजित नवरात्र महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मनोज श्रीवास, दीपक कश्यप, दिनेश कश्यप, कौशल श्रीवास्तव, जितेंद्र शर्मा, पवन सिंह, आशीष वर्ग, मुकेश खरे, विकास लश्कर, कान्हा सूर्यवंशी, दादूराम, मुन्ना, वीरेंद्र पटेल, धीरेंद्र गढ़ेवाल सरपंच, सत्येन्द्र गढेवाल सरपंच, सरिता चौहान, ओम भार्गव, राजाराम धुरी, जितेन्द्र कमलेश सरपंच, ललित, राजेश, विकास, आकाश पाण्डेय, डेविड बनर्जी, हृदयेश कश्यप, आनंद पटेल, हेमलाल यादव, कृष्ण यादव, नारायण टैगोर, लोकप्रकाश दिवाकर, सुरेश लासकर, राजेश यादव, रामप्रसाद यादव, राजेश यादव, वीरेंद्र गंधर्व, दादू शिकारी, अंजनी जायसवाल, हितेश केवट सरपंच, कामेस साहू, सरिता धुरी सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।