December 4, 2025

बिलासपुर। शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में सेवानिवृत्त अधीक्षक देवेंद्र कुमार पटेल के लिए एक भव्य विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें विभागीय स्टाफ, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ (पंजीयन क्रमांक 6424) जिला शाखा बिलासपुर, प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण संघ, शालेय सफाई कर्मी संघ, और छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के पदाधिकारी, साथ ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर समारोह कार्यक्रम में देवेंद्र कुमार पटेल के परिवार बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य, सेवानिवृत्त देवेंद्र कुमार पटेल, प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण संघ के महामंत्री और विमला पटेल द्वारा धनवंतरी भगवान की पूजा और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।

महाविद्यालय के डॉक्टर, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने देवेंद्र कुमार पटेल का पुष्प गुच्छ और हार से स्वागत किया। इस अवसर पर प्राचार्य और संघ के पदाधिकारियों ने उनके चालीस वर्षों से अधिक के सेवाकाल की सराहना की, उनके कार्यों को विस्तार से बताया, और उन्हें स्वस्थ एवं सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही, उन्हें समाज सेवा में योगदान जारी रखने के लिए प्रेरित किया गया।

देवेंद्र कुमार पटेल ने अपने संबोधन में अपने सेवा काल के अनुभव साझा किए और सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। समारोह के अंत में, प्राचार्य ने उन्हें श्रीफल, मोमेंटो और साल से सम्मानित किया, साथ ही समर्पित अवकाश भुगतान, जी आई एस राशि भुगतान आदेश, और पेंशन पे आर्डर प्रदान किए।

यह विदाई समारोह न केवल देवेंद्र कुमार पटेल की समर्पित सेवा का सम्मान था, बल्कि उनके भविष्य के लिए शुभकामनाओं का प्रतीक भी था।
उक्त अवसर पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों में आर पी शर्मा, चन्द्रशेखर पाण्डेय, डॉ शीला शर्मा, कमल कान्त शुक्ला, प्रवीण सिंह, चन्द्रकान्त कश्यप, विद्यानंद निर्मलकर,भारती मिश्रा सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *