
इंडिया वॉइस फेस्ट – वॉइस इंडस्ट्री का देश का सबसे बड़ा कॉन्फ्रेंस और अवॉर्ड प्लेटफॉर्म — हर साल भारत भर के वॉइस आर्टिस्ट्स को उनके बेहतरीन काम के लिए सम्मानित करता है। इस प्रतिष्ठित मंच के आठवें संस्करण में देश भर से आए हज़ारों डेलीगेट्स, इंडस्ट्री लीडर्स, क्रिएटिव प्रोफेशनल्स की मौजूदगी में वॉइस आर्टिस्ट को टीवी और डिजिटल विज्ञापन, कॉर्पोरेट फिल्म्स, डॉक्युमेंट्री, एनीमेशन और डबिंग जैसी श्रेणियों में हिंदी, अंग्रेज़ी, गुजराती, मराठी, मलयालम सहित कई भारतीय भाषाओं इंडिया वॉइस फेस्ट अवार्ड्स से नवाज़ा गया
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ की निवासी और शहर के लोकप्रिय रेडियो स्टेशन की पूर्व रेडियो जॉकी रह चुकीं दिशा सोलंकी ने इंडिया वॉइस फेस्ट अवॉर्ड्स 2025 में ‘वॉइस ऑफ द ईयर – हिंदी टीवी / डिजिटल एड’ कैटेगरी में टॉप 5 नॉमिनेशंस में अपनी जगह बनाकर शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। इस श्रेणी में विजेता रहीं स्मिता मल्होत्रा, जो बाहुबली फ़िल्म में देवसेना जैसे आइकॉनिक किरदार को हिंदी में आवाज़ देने वाली प्रसिद्ध एक्टर, सिंगर और डबिंग आर्टिस्ट हैं। वहीं टॉप 5 नॉमिनेशंस में निमिषा सिरोही और स्मिता मल्होत्रा जैसे दिग्गज नाम शामिल रहे, जिन्हें वॉइस इंडस्ट्री में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। ऐसे अनुभवी और प्रतिष्ठित कलाकारों के बीच दिशा सोलंकी का नाम शामिल होना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि और जीत के बराबर है।
इंडिया वॉइस फेस्ट के फाउंडर और क्यूरेटर दर्पण मेहता, जो स्वयं एक वेटरन वॉइस आर्टिस्ट हैं और फिल्मफेयर अवॉर्ड्स व अंबानी वेडिंग जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों में अपनी आवाज़ दे चुके हैं, उनका मानना है कि AI के बढ़ते दौर में भी ह्यूमन वॉइस की अहमियत कभी कम नहीं होगी, और उन सशक्त मानवीय आवाज़ों को दुनिया तक पहुँचाना हमारा दायित्व है। इस कार्यक्रम में दर्पण मेहता द्वारा दिशा सोलंकी को ‘गुजराती टीवी/डिजिटल एड’ कैटेगरी में पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। दिशा आज Ministry of Indian Railways, Malabar Gold & Diamonds, Pantaloons, Manyavar Mohey और Microsoft Co-Pilot जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स की पसंदीदा आवाज़ों में शामिल हैं। और भविष्य में डबिंग में पहचान बनाने के इच्छा रखती हैं |
