December 31, 2025

बिलासपुर।‌ जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले दिनों खजुरी नवागांव (काठाकोनी) निवासी महिला सविता राजपूत द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनपद पंचायत तखतपुर के उपाध्यक्ष राकेश तिवारी और जितेन्द्र उर्फ गोलु दुबे सहित कुछ लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए थे। इस मामले में जनपद उपाध्यक्ष तखतपुर राकेश तिवारी ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर पूरे मामले में संलिपिता से इनकार किया है।

श्री तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि महिला के पूरे आरोप निराधार हैं । जिस दिन महिला के निर्माण स्थल पर वे लोग गए थे वहां महिला उपस्थित ही नहीं थी। सूत्रों के मुताबिक महिला घटना दिनांक के दिन रायपुर प्रवास पर गई हुई थी। श्री तिवारी ने बताया कि उनके परिचय के हाफा निवासी जितेन्द्र दुबे नाम के युवक को सविता राजपूत के पति संजय राजपूत ने एक जमीन दिखाकर बयाने के तौर पर 14 लाख 50.000 रुपए ले लिए थे और रजिस्ट्री के नाम पर संजय राजपूत गोलु दुबे को कई महीनो से घूमा रहा था। बाद में पता करने पर पता चला कि संजय राजपूत ने जमीन की रजिस्ट्री अपनी पत्नी सविता राजपूत के नाम पर कर दी है। इस जालसाजी का पता लगने पर गोलु दुबे जनपद उपाध्यक्ष राकेश तिवारी को लेकर उसी जमीन के पास पहुंचे जहां संजय राजपूत को पैसे वापस करने या फिर जमीन की रजिस्ट्री करने के संबंध में बातचीत की गई। आपको बता दें कि इस सामान्य घटना के बाद क्योंकि संजय राजपूत तखतपुर विकास खंड के सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ है, इसलिए उसने अपनी पत्नी को आगे करते हुए उसके द्वारा सकरी थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस संबंध में सकरी टी आई विजय चौधरी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामले को जांच में लेकर झूठी रिपोर्ट करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही जनपद उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि संजय राजपूत द्वारा झूठी रिपोर्ट दर्ज करा कर मेरे राजनीतिक कैरियर पर धब्बा लगाने और चरित्र हनन का झूठा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सारे मामले से पुलिस अधीक्षक को अवगत करा कर उचित कार्रवाई की मांग प्रशासन से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *