

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिला में 1 जनवरी 2026 को सुरेशा चौबे ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया गया।
सुरेशा चौबे वर्ष 2007 बैच के राज्य पुलिस सेवा के पुलिस अधिकारी हैं इसके पूर्व श्रीमती चौबे छठवीं बटालियन रायगढ़ में सहायक सेनानी के पद पर कार्य रहे उनके द्वारा महिला संबंधी अपराधों की त्वरित निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया गया।
साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल का जिला कोरिया से स्थानांतरण होने पर कोरिया पुलिस ने दी विदाई, एवं सुरेशा चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में किया पदभार ग्रहण
छत्तीसगढ़ शासन के आदेश अनुसार पंकज पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया का जिला शक्ति स्थानांतरण होने पर 2 जनवरी 2026 को कोरिया जिला के पुलिस परिवार के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर पुलिस परिवार द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गई । आपको बता दें कि पंकज पटेल सरल सहज स्वभाव के अधिकारी हैं, जिसमें कोरिया जिले में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी में उनका कार्य सराहनीय रहा। पंकज पटेल ने भी अपने वक्तव्य में अपना अनुभव साझा किया। विदाई समारोह कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे , नव पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे, उप पुलिस अधीक्षक नेल्सन कुजूर श्याम मधुकर राजेश साहू रक्षित निरीक्षक नीतीश आर नायर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त बल एवं रक्षित केंद्र के पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।

