बिलासपुर/ बिल्हा ब्लॉक के शासकीय स्कूल के शिक्षक पर बच्चियों से अश्लील बातें करने और छेड़छाड़ का आरोप लगा था।डीईओ की जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर संयुक्त संचालक आरपी आदित्य ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। मामले में पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ जुर्म भी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
डीईओ टीआर साहू ने बताया कि स्कूल के शिक्षक कमलेश साहू के खिलाफ स्कूल की बच्चियों ने शिकायत करते हुए अपने कमरे में बुलाकर छेड़छाड़ और गंदी हरकतें करने की जानकारी दी थी। स्कूल की छात्राओं से शिक्षक कमलेश साहू लंबे समय से उनके साथ ऐसी हरकतें करने और अश्लील और भद्दी बातें करते की शिकायत मिलने के बाद बिल्हा बीईओ सुनीता ध्रुव के नेतृत्व में जांच टीम बनाई।
टीम ने पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज कर जांच प्रतिवेदन डीईओ ने संयुक्त संचालक को सौंपी, जिसके बाद शिक्षक कमलेश साहू को निलंबित कर दिया गया है।इधर मामला दर्ज होते ही बिल्हा पुलिस आरोपी शिक्षक कमलेश साहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 452, 354, 354 (क) 8 पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की है।