November 21, 2024

*कोटा में उत्साह के साथ संपन्न हुआ महतारी वंदन सम्मेलन

बिलासप / जिले के कोटा जनपद पंचायत मुख्यालय में भी महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सम्मेलन में शामिल होकर महिलाओं को संबोधित किया। उन्होंने बटन दबाकर महिलाओं के खाते में प्रथम किस्त की राशि 1 हजार रुपए अंतरित किया। कार्यक्रम में भूपेंद्र सवन्नी प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य और  प्रबल प्रताप जूदेव जी प्रदेश प्रतिनिधि के विशिष्ट आतिथ्य,अरुण सिंह चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी गण की उपस्थिति मे संपन्न हुआ।
     कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी एवं भारत माता के तैल चित्रों मे माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर किया गया। तत्पश्चात एसडीएम कोटा उर्वशा एवं  युवराज सिन्हा सीईओ कोटा द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा के बारे मे बताया गया। दोपहर 2 बजे से प्रधानमंत्री जी का लाइव उदबोधन कार्यक्रम प्रारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा महतारी वंदन कार्यक्रम के तहत प्रथम किश्त कि राशि 1000 रूपए हितग्राहियो के खाते मे DBT के माध्यम से हस्ताँतरित किया गया कोटा जनपद क्षेत्र अंतर्गत 52351 महिलाओ के खाते में डीबीटी से राशि हस्तांतरित हुई। कार्यक्रम मे आये महिलाओ मे भारी उत्साह दिखाई दिया।
       कार्यक्रम के दौरान स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से राज्य की सुंदरता के बारे मे प्रदर्शन किया गया। अतिथियों ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत प्रमाण पत्र एवं सामग्री हितग्राहियो को अपने हाथों से वितरित किया गया जिससे हितग्राही बहुत खुश नजर आये। कार्यक्रम स्थल पर विकासखंड कोटा के समस्त विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं के प्रचार हेतु स्टाल लगाए गए थे जहा हितग्राहियों ने योजनाओ से लाभ लेने हेतु आवेदन प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि  सवन्नी जी एवं श्री जुदेव ने महतारी वंदन सम्मेलन को सम्बोधित किया एवं कार्यक्रम मे पधारे लगभग 5700 लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।अंत मे श्री युवराज सिन्हा सीईओ कोटा द्वारा कार्यक्रम मे पधारे समस्त जन प्रतिनिधि एवं नागरिकों और महिलों का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *