November 21, 2024

बिलासपुर समेत प्रदेश के चार लोकसभा क्षेत्रों के  प्रत्याशी का एलान कर दिया गया था। जिसमें बिलासपुर लोकसभा से देवेन्द्र यादव का नाम सामने आने के बाद बिलासपुर के कांग्रेस नेता जगदीश कौशिक अपनी टिकट कटने पे नाराज हो गए और सुबह से कार्यालय के सामने धरने पे बैठ गए है जिसकी खबर लगते ही

दोनो जिला अध्यक्ष आनन फानन में कांग्रेस कार्यालय पहुच कर मान मनौव्वल कर जगदीश कौशिक को धरना खत्म करने का आग्रह किया..लेकिन कौशिक ने आग्रह को ठुकरा दिया। खबर लिखे जाने तक विजय केशरवानी जगदीश कौशिक को लगातार मनाते रहे और धरना खत्म करवाने का प्रयास करते रहे । जगदीश कौशिक को मनाने शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय और प्रवक्ता रिषी पाण्डेय भी कांग्रेस कार्यालय पहुंच गए। दोनो के निवेदन को भी जगदीश कौशिक ने मानने से इंकार कर दिया।

मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि हमने जगदीश कौशिक हाथ जोड़कर..समझाने का प्रयास भी किया है। उन्हें मालूम है कि टिकट वितरण की प्रक्रिया और आधार क्या है। हमारे साथी हैं हम उनकी नाराजगी को दूर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *