बिलासपुर / बिलासपुर एएसपी (ट्रैफिक) नीरज चंद्राकर एवं डीएसपी संजय साहू द्वारा शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त और व्यवस्थित करने के लिए नो पार्किंग मेंखड़ी गाड़ियो पर कार्रवाई हो रही हैं ,वही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन एवं चालकों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।
इन दिनों एएसपी ट्रैफिक एवं डीएसपी ट्रैफिक स्वयं अभियान का नेतृत्व करते हुए, बिना नंबर वाले वाहनों, स्टाइलिश नंबर वाले वाहनों एवं डार्क फिल्म पर निरंतर कार्यवाही की गई आज पुराना बस स्टैंड में डीएसपी संजय साहू के नेतृत्व में ताबड़तोड़ करवाई करते हुए ई-चालान सहित 109 वाहनों से 68,500/- समन शुल्क प्राप्त किया हुआ, जिसमें आज बिना नंबर स्टाइलिश नंबर में – 45 वाहनों को थाने में लाकर नंबर प्लेट सही कर उन पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई।
आज कार्यवाही में यातायात के निरीक्षक हेमंत चंद्राकर, सहायक उप निरीक्षक डीडीसिंह एवं हमराही स्टाफ यासीन हुसैन, सदानंद ,ललित कार्की, सुनील यादव , रोहित साहू टीम वर्क करते हुए प्रभावी कार्यवाही की गई। जिसमें डार्क 04 ब्लैक फिल्म वाहनों पर भी कार्यवाही की गई।.
.इस संबंध में एएसपी ट्रैफिक नीरज चंद्राकार ने बताया कि- किसी भी परिस्थिति में यातायात के नियम उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को बक्सा नहीं जाएगा