*बिलासपुर*। जिले में एक धान उपार्जन केन्द्र ऐसा है जहां के समिति प्रबंधक के मनमानी से वहां के तकरीबन सैकड़ों किसान भारी परेशान हैं। जिससे नाराज किसानों ने समिति प्रबंधक के खिलाफ में जिला कलेक्टर एवं तखतपुर एसडीएम को लिखित शिकायत करते हुए तत्काल कार्यवाही किये जाने की मांग की हैं।
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में शासन द्वारा संचालित धान उपार्जन केन्द्र जरौंधा में समिति प्रबंधक कमल कुमार पाली के द्वारा भारी अनियमितता की जा रही है। जिसमें वहां के किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहां के किसानों ने बताया कि यहां पर समिति की सदस्यता ग्रहण करने की राशि 110 रुपए है जो कि उक्त समिति प्रबंधक के द्वारा 350 रुपए लिया जा रहा है और इसी तरह से समिति में एक नए कृषक जब खाद और केसीसी लेने जब किसान जातें हैं तब प्रबंधक द्वारा दो सौ रुपए से तीन सौ रुपए चार्ज लिया जाता है जबकि बैंक में DMR CASH KIND ACCOUNT में यह निःशुल्क खुलता है। आय दिन कार्यालय में अनुपस्थित रहने का भी शिकायत है, इतना ही नहीं बल्कि धान खरीदी में एक से डेढ़ किलो धान को प्रबंधक द्वारा अधिक लिया जाता है। पतला और सरना धान को किसानों से मोंटे के ग्रेड में खरीदा जाता है और मोटे धान के डीओ में सरना या पतला के रूप में देते हैं जिससे मिलरों से पंद्रह से बीस रुपए प्रति क्विंटल पीछे कमीशन लेते हैं। जिसके कारण वहां के सैकड़ों किसान समिति प्रबंधक कमल कुमार पाली से भारी परेशान हों गए थे। उक्त प्रबंधक के मनमानी को देखते हुए वहां के नाराज किसानों ने तखतपुर एसडीएम एवं कलेक्टर को लिखित शिकायत करते हुए उक्त समिति प्रबंधक के खिलाफ तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग की हैं । ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से विनय कुमार साहू,डिप्पल सिंह, संतोष कुमार साहू, गोपाल सिंह,कामता पाली, राजेन्द्र कुमार, रामकुमार साहू,सौखी लाल,लक्षमण,भरत लाल साहू, विवेक कुमार, गुलाब सिंह, अनिल शर्मा,दिलीप कुमार आदि सहित सैकड़ों किसान शामिल थे।