बिलासपुर। तखतपुर विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चोरभठ्ठीखुर्द में 16 अप्रैल मंगलवार को प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही यादगार दिन रहा। जिसमें न्योता भोज कार्यक्रम के तहत न्यू वंदना हास्पीटल के संचालक डॉ चंद्रशेखर उइके एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रभाग छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के श्रीमती वंदना उइके ने अपनी सुपुत्री प्रशंसा उइके के जन्मदिन के अवसर पर प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों के लिए न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने उक्त आयोजन में स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त भी उठाया। वहीं इस न्योता भोज कार्यक्रम में डॉ चंद्रशेखर उइके एवं श्रीमती वंदना उइके द्वारा बच्चों का तिलक लगाकर व आरती उतार कर स्वागत किया, तत्पश्चात वहां बच्चों को भोज कार्यक्रम में खीर,पुड़ी,दाल, चावल, छोले, पनीर,सलाद, पापड़ और फल व केक सहित अन्य व्यंजन परोसा गया। इस तरह से डाक्टर चंद्रशेखर उइके ने बताया कि इस न्योता भोज कार्यक्रम से यहां चोरभठ्ठीखुर्द प्राथमिक शाला में विद्यार्थियों के चेहरों पर एक अलग ही खुशी झलक दिखाई दे रहा था। इस कार्यक्रम में बच्चों को पेंसिल बाक्स उपहार स्वरूप दिया गया। यहां पर कार्यक्रम में अतिथि पी. दासरती सहायक जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर, अखिलेश तिवारी सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा,के.के.शुक्ला, राजीव ध्रुव प्रदेश महासचिव युवा प्रभाग छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज, प्रेम प्रकाश दुबे,दीना यादव उप सरपंच, प्राथमिक शाला के शिक्षक गण श्रीमती सरोज तिर्की, श्रीमती पुजा तिवारी, अभिषेक कौशिक, चंद्रशेखर कश्यप के अलावा अमित विश्वकर्मा, हेमंत शाह सिंह, सुश्री तितिक्षा शुक्ला एवं निलेश यादव सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।