बिलासपुर। दर्शन करने छोटा हाथी ( पिकअप ) में सवार होकर मरही माता मंदिर जा रहे करीब तीस से अधिक श्रद्धालु सड़क हादसे में घायल हो गए है। पिकप को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। वहीं हादसे में घायल कई लोगों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के रानी बैछाली मोड़ के पास सड़क हादसे में लगभग दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। छोटा हाथी सीजी 10 बीपी 2499 में लगभग तीस लोग सवार थे जो कि मरही माता मंदिर दर्शन करने के लिए गए हुए थे। सभी यात्री बिल्हा क्षेत्र के ग्राम कया निवासी हैं और बेलगहना रतनपुर मार्ग से होते हुए रानी बैछाली मोड़ के पास पहुंचे थे। तभी ट्रक क्रमांक सीजी 15 DY 8312 ने सामने से ठोकर मार दी जिससे छोटा हाथी सीजी 10 BP 2499 पलट गई और इसमें सवार लोगों को गंभीर रूप से चोट आई है। जिसमें 9 महिलाएं और तीन बच्चे सहित 24 से 25 लोग शामिल है। इनमें से कई लोगों को गंभीर चोटे आई हैं। घायल लोगों को रतनपुर स् सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया फिर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कुछ लोगों को उपचार के लिए बिलासपुर सिम्स के लिए रेफर किया गया है।