September 4, 2025

बिलासपुर। देवरीखुर्द और चनाडोंगरी के सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर एवं तखतपुर एसडीएम को लिखित शिकायत करते हुए देवरीखुर्द से चनाडोंगरी पहुंच मार्ग पर सड़क के किनारे में अवैधानिक रूप से बल पुर्वक बेजा कब्जा किये जाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग की है। 

      ‌‌    जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवरीखुर्द से चनाडोंगरी जाने वाली रोड का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्माण किया गया था जिसकी लंबाई तकरीबन 8 किलोमीटर का डामर रोड निर्मित है , जिसमें उक्त रोड पर सड़क के किनारे में देवरी खुर्द के कई ग्रामीणों द्वारा बलपूर्वक अवैध कब्जा कर पक्का व कच्चा एवं मकान निर्माण तथा चबूतरा निर्माण किया गया है जहां सार्वजनिक रास्तों पर बाधा उत्पन्न कर अवैध बेजा कब्जाधारियों के द्वारा आए दिन वहां पर‌ वाद विवाद की स्थिति निर्मित करते हैं तथा सार्वजनिक लोक अधिकारों पर अवरोध पैदा करना एवं लोक स्वास्थ्य लोक सुरक्षा एवं सुख आदि में बाधा उत्पन्न करता है ।

उक्त ज्ञापन सौंपने वालों ने बताया कि तखतपुर मुंगेली नेशनल हाईवे पर‌ काठाकोनी के थोड़ा आगे पर ग्राम पंचायत देवरीखुर्द स्थित है जहां से पांच किलोमीटर दूरी तय कर  चनाडोंगरी गांव आवागमन का एकमात्र मुख्य मार्ग होने के कारण उक्त रोड के माध्यम से लोग स्वस्थ लोग सुरक्षा एवं लोक जीविका उपार्जन हेतु दो पहिया वाहन चार पहिया वाहन एवं आपातकालीन जन स्वास्थ्य सेवा हेतु एम्बुलेंस एवं आपातकालीन आगजनी होने की स्थिति में दमकल वाहनों तथा मिशन योजना  जल जीवन के तहत खनन हेतु बोरवेल आदि वाहनों और विद्यार्थियों के शैक्षणिक वहां कृषकों की खेती कार्य हेतु कृषि उपकरण यांत्रिकी जैसे ट्रैक्टर हार्वेस्टर सिंचाई प्रणाली के आवागमन पर बाधा उत्पन्न कर लोक अधिकारों का हनन किया जा रहा है ।

उक्त लोक रास्ता अवरोध किए जाने के कारण लोग स्वास्थ्य का समय पर उपचार नहीं होने के कारण मृत्यु भी हो जाती है यह कि उक्त लोक निर्माण विभाग रोड पर अवैध बेजा कब्जा धारियों के कारण ग्राम वासियों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत या निजी मकान निर्माण कार्यों की सामग्री निर्माण स्थान नहीं ले जा पाने के कारण मकान निर्माण का कार्य भी बाधित होकर योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है तथा वर्तमान स्थिति में ग्राम वासियों के द्वारा अवैध बेजा कब्जा का निर्माण किया जाना अत्यधिक पैमाने से किया जा रहा है उपरोक्त स्थिति में की देवरीखुर्द से चनाडोंगरी जाने वाली निर्मित रोड मार्ग पर किए गए आधुनिक रूप से बेजा कब्जा धारियों पर कार्य वाही किया जाना न्याय हित एवं लोक हित में होगा । इस प्रकार से देवरीखुर्द गांव से होते हुए चनाडोंगरी जाने वाली मार्ग पर आवागमन हों समस्या को देखते हुए तकरीबन सैकड़ों ग्रामीणों ने बिलासपुर कलेक्टर एवं तखतपुर एसडीएम को लिखित शिकायत करते हुए उक्त मार्ग पर अवैध बेजा कब्जा करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग की है जिससे आम नागरिकों को आने जाने में सुविधा मिल सके।

  ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से दुर्गा प्रसाद यादव, अधिवक्ता मनीष कौशिक, राजू सूर्यवंशी, जगदीश सूर्यवंशी, राजकुमार सूर्यवंशी, दीपक कौशिक, संदीप कौशिक, राजेश कौशिक, बौधराम कौशिक, निरंजन कौशिक, भूपेंद्र कौशिक, बद्री प्रसाद कौशिक, मदन कौशिक, गिरधारी सरपंच, महेश कुमार कौशिक, लोकनाथ पटेल, भोला केवट, लक्ष्मी यादव, जलेश्वर पाली, गोपाल पाली, चितरा दास मानिकपुरी, शेखू कौशिक, घनश्याम पटेल, सहदेव, महेश्वर, भूपेश, किशन कुमार , झड़ी गोड़, रमाशंकर आदि सहित देवरीखुर्द एवं चनाडोंगरी‌ के ग्रामीण शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *