April 3, 2025


बिलासपुर । विश्व के लोकप्रिय नेता और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिलासपुर जिला आगमन पर भाजपा के नेताओ ने आत्मीय स्वागत किया। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के मोहभट्ठा हेलीपेड पर प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरने पर  प्रदेश के राज्यपाल,  मुख्यमंत्री और मंत्रियों , विधायकों ने स्वागत किया । इसी कड़ी में तखतयुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह के साथ ग्राम हांफा निवासी एवं तखतपुर विकास खंड के नवनिर्वाचित जनपद उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने भी जननायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिनंदन किया। इतनी लोकप्रियता के बावजूद प्रधानमंत्री की सादगी को देखते हुए उपस्थित भाजपा नेताओ ने पीएम के व्यक्तित्व की सराहना की । तखतयुर जनपद उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने विश्व के इस महान नेता से हुई मुलाकात के अविस्मरणीय क्षणों का श्रेय विधायक धर्मजीत सिंह को दिया। उन्होंने कहा की भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जहां अंतिम पंक्ति के कार्यकर्ता को भी पूरा सम्मान दिया जाता है। इस अवसर पर बिलासपुर जिले के सभी विधायक और भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिले में आयोजित सफल कार्यक्रम के लिए उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *