August 1, 2025

    1.100 कि ग्राम गांजा कीमती 18700 रूपये बरामद

  एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

आरोपी का नाम – 1.ईश्वर बरेठ पिता धनउ बरेठ उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम रेगाबोड थाना कुंडा जिला कबीरधाम

2-श्रीमती कांति पांडेय पति स्व लक्ष्मी प्रसाद पांडेय उम्र 46 वर्ष निवासी चोरभटठी खुर्द मुसलमान मोहल्ला बस्ती थाना सकरी जिला

बिलासपुर। सकरी पुलिस ने गांजा बेचने वाले बुजुर्ग और एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 1 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ है।
जिले के पुलिस कप्तान रजनेश सिंह द्वारा “आपरेशन प्रहार’’ के तहत अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध नशा के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल,  नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) निमितेश सिंह परिहार से मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में थाना सकरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं नशा के कारोबार करने वालो की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाए गया था । दिनांक 29-05-2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि चोरभटठी खुर्द की रहने वाली श्रीमती कांति पांडेय एवं संतरा रंग का कपड़ा पहना दाढ़ी मुछ वाला अधेड़ उम्र का बाबा अपने घर में मादक पदार्थ गांजा बिक्री कर रह है कि मुखबीर सूचना के निशानदेही पर ग्राम चोरभट्ठी खुर्द में एनडीपीएस के नियमो का पालन करते हुए रेड का कार्यवाही किया गया । वहीं आरोपी ईश्वर बरेठ पिता धनउ बरेठ उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम रेंगाबोड थाना कुंडा जिला कबीरधाम के कब्जे से एक किलो ग्राम गांजा कीमती 17000 रूपये एवं श्रीमती कांति पांडेय पति स्व लक्ष्मीप्रसाद पांडे उम्र 46 वर्ष निवासी चोरभटठी खुर्द के कब्जे से घर के बाडी में नीला रंग के ड्रम मे छिपा कर रखे 100 ग्राम गांजा कीमती 1700 रूपये को जप्त कर एनडीपीएस के नियमो के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपीगण को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में सकरी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य, सउनि सुरेन्द्र तिवारी, मप्रआर मालती तिवारी, आर-सज्जू अली, कृष्ण कुमार मार्को, पंकज यादव, कीर्तन पोर्ते की भूमिका सराहनीय रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *