

बिलासपुर । सकरी में जिला वस्त्रकार महरा समाज द्वारा सामाजिक नव निर्वाचित समस्त सरपंच उप सरपंच एवं जनपद पंचायत तखतपुर अध्यक्ष का भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आत्मिकता सम्मान श्री फल एवं साल पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामचरन वस्त्रकार ने समस्त सरपंचों एवं उप सरपंचों और जनपद पंचायत तखतपुर अध्यक्ष को समिति समाज की ओर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विजयी के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया ।

इस अवसर पर कहा कि भारत आजाद के बाद से अब तक में काफी कुछ खोया है जो हक मिलना वो नही मिलने के कारण सामाज बहुंत पिछड़ी हुई है शिक्षा नौकरी व्यवसाय,नही के बराबर है,ना कोई विशेष उच्च पद में पहुंच पाया है,, इसलिए आर्थिक स्थिति भी खराब है। सामाज बिखरा हुआ है,जिसे एक साथ जोंड़ कर,नई विकास की ओर बढा़ना चाहिए और महिला, शक्ती की भी साथ लाना हो गा साथ ही यूवाओ को भी समाज में विशेष भागीदारी,बनाकर समाज को आगे ले जाना होगा,,समाज में अनेको प्रकार की,,बुराईयो को बढ़ावा दिया जा रहा है,जिसे हटाकर, पूर्वजों द्वारा जो नियम कानून रिति रिवाज धर्म संस्कृति संस्कार बनाया था उसे हमें पालन करना चाहिए, पद प्रतिष्ठा,,तो आता जाता रहता है,,मगर आपका किया हुआ अच्छा कार्य,नया जनरेशन को प्रेरणा देता रहेगा,आइये हम सब मिलकर सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सबका विश्वास लेकर आगे बढे़ और इसके साथ ही उपाध्यक्ष जोंहन प्रसाद वस्त्रकार,कोषाध्यक्ष प्रकाश वस्त्रकार ,संरक्षक अमृतलाल वस्त्रकार,नवयूवक अध्यक्ष रंजित वस्त्रकार , संयोजक नरेंद्र वस्त्रकार ने भी वस्त्रकार समाज हित में और एकता बनाये रखने की आग्रह पूर्वक संबोधित किया जिसमें तखतपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ. माधवी संतोष वस्त्रकार ने भी अपनी संबोधन में कहा कि हमे अपने आपसी विवाद,मनमोटाव को एक तरफ हटाकर,,अपने समाज के किसी ब्यक्ती को कही पर भी मौका मिले चाहे चुनाव हो या नौकरी व्यवसाय हो तो उन्हे समर्थन सहयोग करना चाहिए,,ऐसा करने से निश्चित ही एक दूसरे के प्रति विश्वास भाई चारा और लाभ मिलेगा,जो कि समाज के लिए अच्छे संकेत होगा और हम सब मिलकर अपने गांव शहर की विकास के साथ अपने सामाज के लिए भी प्रेरणा बने ऐसा सामाजिक एकता बनाकर चले इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रुप से रामचरन वस्त्रकार,जोहन वस्त्रकार,प्रकार वस्त्रकार,अमृतलाल वस्त्रकार ,राधेश्याम वस्त्रकार,,अजय वस्त्रकार,नरेंद्र वस्त्रकार ,राममनि वस्त्रकार ,गोरेलाल वस्त्रकार,जागेश्वर वस्त्रकार,संतोष वस्त्रकार,सावन वस्त्रकार,अशोक वस्त्रकार,रूंगनलाल,ज्योतिष वस्त्रकार, शत्रुघ्न वस्त्रकार,कैलाश वस्त्रकार,रंजित वस्त्रकार,, राजकुमार, कमलेश,बेनू वस्त्रकार, संदीप वस्त्रकार,शंकरलाल वस्त्रकार श्रवण कुमार,भरत लाल आदि, सहित सभी नवनिर्वाचित एवं जनपद पंचायत तखतपुर अध्यक्ष, डॉ.माधवी संतोष वस्त्रकार ,बीजा सरपंच रामस्वरूप वस्त्रकार, कुंवा सरपंच श्रीमति,शिव कुमारी वस्त्रकार भरनी ,सरपंच किरण कुमार वस्त्रकार,कुली सरपंच बलराम वस्त्रकार ,सोंठी सरपंच श्रीमति निमा वस्त्रकार ,गतौरा सरपंच श्रीमति मीना देवी वस्त्रकार,लिमतरा सरपंच दीपचंद वस्त्रकार ,देवरी कला उपसरपंच सुरेश कुमार वस्त्रकार ,देवरी पंधी उपसरपंच श्रीमति सीत्तू वस्त्रकार उपस्थित थे।