

बिलासपुर। सद्गुरु कबीर दास जी की जयंती के पावन अवसर पर ग्राम खजुरी नवागांव बंधियापारा में चौंका आरती एवं सद्गुरु भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर ने संत कबीर दास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत पूजा अर्चना किया गया

जिसमें तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने कबीर भवन के लिए 10 लाख देने की घोषणा की गई और यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धर्मजीत सिंह ने कहा कि मैं तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य के लिए कभी पीछे नहीं हटूंगा चाहें समाज की विकास हो या फिर गांव की विकास हो मैं ऐसे कार्यो के लिए सदैव तत्पर रहुंगा। कार्यक्रम में इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ एवं तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के बहुत ही लोकप्रिय नेता संतोष कौशिक (गुरुजी ) , तखतपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष के श्रीमती माधवी वस्त्रकार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती भारती माली , बंसी पांडे, तखतपुर मंडल अध्यक्ष नैनलाल साहू , मनोज साहू, रामचरण वस्त्रकार, खजुरी नवागांव के सरपंच मनोज तिवारी,उपसरपंच मेघराम भारद्वाज, धर्मेंद्र बंदे, संतोष टोडर तिहारू मरकाम, माखन मानिकपुरी, अर्जुन दास मानिकपुरी, सरजू दास, महेश यादव, मन्नू यादव, तेजू यादव आदि सहित मानिकपुरी सामाज के महिला समूह और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थितथे।
