October 18, 2024

     (गंगा मानिकपुरी की रिपोर्ट)                                                     बिलासपुर । तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में एक गांव ऐसा है जहां पर आज भी लोगों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए गत दिनों सैकड़ों ग्रामीणों ने तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह के निवास में सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।                     ‌ ‌                     बताया जाता है कि बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा श्रेत्र के ग्राम पंचायत देवरी खुर्द से चनाडोंगरी पहुंच मार्ग की हालत भारी दयनीय एवं जर्जर हो चुका है। आज भी इस मार्ग पर आसपास के ग्रामीणों को आवागमन प्रतिदिन होते रहता है जो कि लगभग पिछले दस वर्षों से भारी जर्जर है इतना ही नहीं यहां प्रतिदिन छोटे-छोटे स्कूली विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई के लिए इसी मार्ग से जाना होता है जिससे आय दिन सैकड़ो लोगों का हादसा दुर्घटना का शिकार होने के संबंध में देवरीखुर्द खुर्द एवं चनाडोंगरी के ग्राम वासियों द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारीयों और कर्मचारीयों को मौखिक व लिखित रूप से अनेकों बार सूचना देकर रोड की मरम्मत नवीनीकरण किए जाने हेतु निवेदन किया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद भी संबंधित विभागीय अधिकारीयों के उदासीनता कार्यों के प्रति दायित्व का निर्माण नहीं कर पाने के कारण उक्त रोड का वर्तमान समय में दस वर्षों से मरम्मत नवीनीकरण कार्य नहीं किया जा रहा है और उक्त रोड से प्रतिदिन स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी व किसान मजदूर शासकीय कर्मचारीयों का रोजमर्रा का दैनिक आवागमन एकमात्र उक्त रोड के माध्यम से ही होता है जिससे प्रतिदिन सैकड़ो लोग हादसा का शिकार भी हो रहे हैं । जिस कारण से विद्यार्थियों के पिता पालक भयभीत होकर मजबूरी बस अपने बच्चों को स्कूल कॉलेज नहीं भेज पा रहे हैं जबकि 10वीं 12वीं बोर्ड का परीक्षा अवधि आरंभ हो गया है किसानों को भी उक्त रोड के कारण धान विक्रय में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिससे काफी क्षति हुआ है तथा गरीब मजदूर किसान विद्यार्थी गढ़ एवं आम नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित होकर अपनी जान को गवाने को मजबूर हैं जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग एवं छत्तीसगढ़ शासन की है उक्त चर्च रोड से आवागमन करने वाले अन्य मुसाफिर भी हादसा का शिकार हो रहा है इस संबंध में ऑनलाइन कलेक्टर जन शिकायत के माध्यम से आवेदन पत्र क्रमांक 790723038138 द्वारा शिकायत प्रस्तुत किए जाने के उपरांत भी कार्यवाही करवाई नहीं होने से शुद्ध होकर ग्राम देवरीखुर्द के पंच जय शंकर चौबे द्वारा पिछले साल कांग्रेस शासन के समय पर टावर पर चढ़कर जान देने के लिए मजबूर हुआ था जिस पर संबंधित अधिकारीयों द्वारा एक माह के अंदर मरम्मत किए जाने का आश्वासन दिया गया था किंतु आज तक उक्त मार्ग ज्यों का त्यों है। इस समस्या से निजात पाने के लिए गत दिनों चनाडोंगरी और देवरीखुर्द के सैकड़ों नागरिकों ने तखतपुर के भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह के निवास में जाकर सौजन्य भेंट कर चनाडोंगरी पहुंच मार्ग को तत्काल  बनवाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।‌ इस दौरान देवरी खुर्द सरपंच मणि शंकर सारथी, चना डोंगरी सरपंच रमेश कुमार बघेल, पूर्व सरपंच महेंद्र तिवारी बद्री कौशिक पंच जयशंकर चौबे, अधिवक्ता मनीष कौशिक, शीतल सिंह मरावी, दुर्गा प्रसाद यादव, भूपेंद्र कौशिक, राजेंद्र कौशिक, मेला राम श्रीवास, सुखी रजक, दुर्गेश खांडे, राम प्रसाद यादव,  राजेश कुमार दर्वे, हीरादास मानिकपुरी, ओंकार प्रसाद, अजय तिवारी, चैतराम जगत, रमेश कुमार वस्त्रकार, हीरालाल पटेल, राजू सिंह गौड़, मनोज कौशिक,  राजू सूर्यवंशी , जगदीश सूर्यवंशी, तोरन लाल पटेल, माखन साहू, मसूराम, संतोष कुमार, मुन्ना केवट, देवी मरावी, चंद्रिका, नरोत्तम दास, रामायण दास सहित सैकड़ो ग्रामीण शामिल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *