July 25, 2025
कलेक्टर संजय अग्रवाल
बिलासपुर तहसीलदार, गरिमा सिंह ठाकुर
बिलासपुर अतिरिक्त तहसीलदार,अकाश गुप्ता
बिलासपुर अतिरिक्त तहसीलदार, प्रकृति ध्रुव
सकरी तहसीलदार, राहुल कुमार शर्मा
नायब तहसीलदार रतनपुर, उमाशंकर लहरें

बिलासपुर। जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक चुस्त-दुरुस्त और प्रभावशाली बनाने की दिशा में‌ बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सख्त और निर्णायक कदम उठाया है। उन्होंने तहसील स्तर पर व्यापक फेरबदल करते हुए 6 अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान की है वहीं 3 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस बदलाव का मकसद राजस्व प्रबंधन में तेजी और जवाबदेही सुनिश्चित करना है। बिलासपुर तहसील की जिम्मेदारी तहसीलदार गरिमा सिंह ठाकुर ही संभालेंगी और उनकी टीम में एक और महिला अतिरिक्त तहसीलदार प्रकृति ध्रुव जुड़ गई है।

जिले में सुशासन और बेहतर प्रशासनिक संचालन के लिए तहसील स्तर पर अफसरों की नई नियुक्तियों और तबादलों का आदेश जारी किया गया है। आपको बता दें कि कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर जारी इस प्रशासनिक सर्जरी में निम्नलिखित प्रमुख बदलाव किए गए हैं‌ जिसमें राहुल कुमार शर्मा को नायब तहसीलदार से प्रमोट कर सकरी तहसीलदार बनाया गया है।
वर्तमान सकरी तहसीलदार आकाश गुप्ता को अब अतिरिक्त तहसीलदार, बिलासपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
नीलम पिस्दा को पदोन्नति देते हुए पचपेड़ी का अतिरिक्त तहसीलदार बनाया गया है वहीं मनीषा झा को भी प्रमोशन मिला है और उन्हें सकरी का अतिरिक्त तहसीलदार नियुक्त किया गया है।
कोटा में पदस्थ रोशनी कंवर को अब तखतपुर तहसीलदार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रितम पांडे जो पचपेड़ी में नायब तहसीलदार थे जिसे तबादला कर कोटा भेजा गया है।‌ इस प्रकार
प्रकृति ध्रुव को पदोन्नति देकर बिलासपुर का अतिरिक्त तहसीलदार बनाया गया है।
रोशन साहू को प्रमोट कर मस्तूरी का अतिरिक्त तहसीलदार बनाया गया है।
वहीं मस्तूरी के नायब तहसीलदार उमाशंकर लहरे को रतनपुर तहसील स्थानांतरित किया गया है।
कलेक्टर संजय अग्रवाल के इस फैसले को प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और दक्षता लाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। इस बदलाव से उम्मीद जताई जा रही है कि राजस्व से जुड़े कामकाज में तेजी आएगी और आम जनता को अधिक सुविधाजनक सेवाएं मिलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *