October 30, 2025



बिलासपुर । छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार टोन्डे और सहायक संचालक श्रीमती वर्षा शर्मा को नई जिम्मेदारी मिलने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

जिसमें जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर पाण्डेय के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारियों ने   नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक संचालक का पुष्प गुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमें उम्मीद है कि नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा और छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में मदद मिलेगी।

कार्यक्रम में संघ के जिला सचिव देवेंद्र ठाकुर और योगेश पाण्डेय, जिला कार्यालय सचिव कौशल कौशिक, महिला प्रकोष्ठ की डाॅ शीला शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शिवशंकर श्रीवास और चारों तहसील/विकास खंड शाखा तखतपुर, कोटा, बिल्हा के पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी पदाधिकारियों ने नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक संचालक को गर्मजोशी के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

एक बार फिर से नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी  विजय कुमार टोन्डे और सहायक संचालक श्रीमती वर्षा शर्मा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हम उनके सफल कार्यकाल की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे जिले की शिक्षा व्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *