



बिलासपुर। शहर के कोनी क्षेत्र में शराब दुकान को बंद करने एवं अरपा नदी किनारे कटाव और यहां धड़ल्ले से हो रहें अवैध उत्खनन को रोकने संबंधीत मांगों को लेकर लिखित शिकायत करते हुए जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर संजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा और अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो शीघ्र आंदोलन भी किया जाएगा ।
इस दौरान त्रिलोक श्रीवास ने बताया कि शहर के कोनी वार्ड क्रमांक 68 स्वामी रामकृष्ण परमहंस नगर में तीन विश्वविद्यालय स्थित है, एशिया महाद्वीप में ऐसा कोई स्थल नहीं है जहां एक वार्ड में तीन विश्वविद्यालय हो, यहां एशिया का सबसे बड़ा और सर्वप्रथम M. I. T. I. महिला आईटीआई तीन पॉलिटेक्निक कॉलेज डीपी कॉलेज का B.Ed कॉलेज प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा इंजीनियरिंग मेडिकल विभाग कॉलेज आधारशिला सैनिक स्कूल केपीएस स्कूल सहित मध्य भारत प्रांत का सरस्वती शिशु मंदिर का सबसे वृहद और बड़ा आवासीय विद्यालय एवं सरस्वती महाविद्यालय जैसे दर्जनों शैक्षणिक संस्थान एवं दो दर्जन से ज्यादा अन्य शासकीय संस्थान स्थित है। जहां पूरे देश से एवं प्रवासी भारतीय भी छात्र-छात्राएं वहां हजारों की तादाद में रहते हैं और शिक्षा के मंदिर के तले शराब दुकान होना भारी विडंबना की बात है त्रिलोक श्रीवास ने विगत कई वर्षों से लगातार कोनी क्षेत्र में शराब दुकान बंद करने की मांग कर रहे हैं ताकि कोनी क्षेत्र में शांति का माहौल बना रहे। उन्होंने बिलासपुर जिलाधीश संजय अग्रवाल से अविलंब शराब दुकान को बंद करने की मांग किया है, साथ ही साथ उन्होंने अरपा नदी में हो रहे अवैध उत्खनन के कारण कोनी क्षेत्र में लगातार नदी तट कटाव हो रहे हैं, जिससे भयावह समस्या उत्पन्न हो गई है, नदी तट कटाव रोकने के लिए रिटेनिंग वॉल, पचरी निर्माण करने का मांग किया गया है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास एवं उनके सहयोगियों ने कहा कि यदि प्रशासन त्वरित रूप से इन मांगों पर कार्रवाई नहीं करता तो वह वृहद रूप से जन आंदोलन करने हेतु बाध्य रहेंगे । कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से त्रिलोक श्रीवास के साथ कांग्रेस नेता नंदकिशोर वर्मा, मनोज श्रीवास, मंगल बाजपेई, पंडित जितेंद्र शर्मा, जीतू चंद्र प्रकाश केसरवानी, कौशल श्रीवास्तव, चरण सिंह राज, शुभम श्रीवास, पप्पू मानिकपुरी , मनीष भट्ट दौलत सोनी, मोहसिन खान, राहुल गोरख, आयुष सिंह राज, कृष्ण श्रीवास, मोहन जायसवाल, मुकेश अग्रवाल नवीन चंद्र दुबे रामेश्वर केसरी, दीपक कश्यप, ओमप्रकाश शर्मा, विजय तिवारी, दिनेश कश्यप, सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।