November 21, 2024

बिलासपुर। न्यायधनी में तहसील कार्यालय पर  आज शाम एक युवक ने हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर तहसीलदार के कार्यालय में घुसकर हंगामा मचाने लगाऔर वही युवक ने किसी प्रकरण के मामले में अपने पक्ष में आदेश करने की बात कहते हुए तहसीलदार से बहस करते हुए  अपने ऊपर पेट्रोल डालने और आग लगा लेने की धमकी देने लगा। इस पर तहसीलदार और तहसील कार्यालय के कर्मचारियों ने शाही रिजवान नाम के  युवक को समझाने का प्रयास भी किया गया किन्तु  युवक ने अपनी मनमानी पर उतर आया और बिलासपुर तहसीलदार अतुल कुमार वैष्णव को धमकाने लगा, उक्त युवक के नहीं मानने पर तहसीलदार ने तत्काल सिविल लाइन थाना को घटना के बारे में  सूचना दी गई। जिस पर सिविल लाइन पुलिस के जवान यहां पहुंचे और तहसील कार्यालय से युवक को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। बाद में थाने जाकर तहसीलदार ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने इस मामले पर शासकीय कार्यों में बाधा डालने और धमकी देने का अपराध दर्ज कर लिया गया है।  वही गुरुवार को ही बिलासपुर तहसील अधिवक्ता संघ द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर अनाधिकृत लोगों के तहसील परिसर में घूमने पर प्रतिबंध लगाने की भी़ मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *