बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कल हनुमान जयंती के पावन अवसर पर कोटा विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।
आपको बता दें कि सबसे पहले श्री जुदेव अपने भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ रतनपुर स्थित आदिशक्ति महामाया मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना किया गया और उन्होंने ने प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना भी किया। और वहीं भय हरण हनुमान जी मंदिर में भी अपना मत्था टेका। इसके बाद रतनपुर मंडल स्तरीय बैठक में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव के बारे में दिशानिर्देश भी दिया गया। इस प्रकार से श्री जुदेव जी ने कोटेश्वर धाम में शक्ति केन्द्र में चाय पर भी चर्चा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वहां कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाया और करगीकला मंडल एवं बेलगहना में मंडल स्तरीय भाजपा के पदाधिकारियों सहित अन्य कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात भी किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में वेंकट अग्रवाल, कोटा के पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा, राजेश कुमार साहू, जीत्तू बंजारे, मनोज गुप्ता, नलिन कांत साहू,प्रभात पांडेय, लवकुश कश्यप, मनमोहन पांडेय,सुलेख पांडेय सहित कोटा विधानसभा क्षेत्र के सभी भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता के अलावा सभी कार्यकर्ता और नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।