बिलासपुर। जिले में एक विकास खंड ऐसा है जहां पर आज भी कई गांव में तस्करों के द्वारा गौवंश की तस्करी की जाती है। जिसमें
कल सूचना मिलने पर गौ सेवक टीम एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा तत्काल 112 को फोन किया लेकिन 112 द्वारा फोन नहीं उठाया गया। यहां मवेशियों से भरा हुआ ट्रक को बूचड़खाना ले जा रहे थे जिसे गौसेवकों एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा कल पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया ।
बताया जाता है कि तखतपुर विकास खंड के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में आज भी तस्करों द्वारा गौवंश की तस्करी की जाती है। इसी प्रकार यहां गौसेवकों एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा कल ग्राम छिरहा एवं पचबहरा मार्ग पर मवेशियों से भरा ट्रक को बूचड़खाना ले जाते हुए पकड लिया। जिसकी गाड़ी नंबर छ.ग 10 बी.जे 9265 माजदा । बताया गया कि तस्करों ने गौ सेवकों को देखते हुए गाड़ी को खूब भगाया पर गौ सेवक एनएसयूआई के कार्यकर्ता गौ तस्करों को पकड़ने में कामयाब हो गए जिसमें एक तस्कर नाजिम शाह पिता सिफ़ा शाह निवासी बेगीबस उत्तर प्रदेश से गौ तस्कर को पकड़ा गया छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में बाहर के गौ तस्कर आकर गौ वंश की तस्करी कर रहे हैं जिसमें कार्यकर्ताओं ने मवेशी से भरा हुआ ट्रक तखतपुर थाना लाया गया तत्पश्चात तखतपुर थाना प्रभारी के द्वारा एफ आई आर दर्ज कराया गया जिसमें सत्यम ताम्रकार निवासी पुराना थाना चौपटी तखतपुर के द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया जिसमें पशु अधिक कुर्ता नियम लगाते हुए 4,6,10,11घ लगाया गया तत्पश्चात सभी मवेशियों को सुरक्षित ट्रक से उतरकर गौ सेवकों के द्वारा पानी पिलाया गया और उनकी चार की व्यवस्था की गई इस अवसर पर
एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष सत्यम ताम्रकार ने कहा छत्तीसगढ़ में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से गौवंश की तस्करी अत्यधिक मात्रा में हो रही है जो काम प्रशासन को करना चाहिए वह पुलिस प्रशासन मौन बैठी हुई है और तस्करों की हौसला बुलंद हो रही है छत्तीसगढ़ के हर जिले से बड़ी मात्रा में गौ वंश की तस्करी हो रही है छत्तीसगढ़ सरकार तस्करों को बढ़ावा दे रही है हर दिन बड़ी मात्रा में हो रही गौ तस्करी भाजपा सिर्फ गौवंश को चुनाव के समय याद करते है हम प्रशासन से निवेदन करते हैं छत्तीसगढ़ सरकार को गौ तस्करों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें अन्यथा एनएसयूआई के तत्व धान में घोर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा प्रशासन अपने कर्तव्य का निर्वाह करें इस अवसर पर बड़ी संख्या में गौ सेवक सहित एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गौ वंश से भरा मवेशी को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया इस अवसर पर सत्यम ताम्रकार , सोम ठाकुर ,वीरू ताम्रकार , चिराग द्विवेदी , दीपक लहरे , सूर्या पांडेय , अभय , दीपक पटेल , सुभम भोई , सुभाष , निहाल , राजू , टीकू गुप्ता , एवम समस्त गौसेवक ,एनएसयूआई कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।