

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर इस वर्ष का “चंदूलाल चंद्राकर स्मृति हिंदी पत्रकारिता सम्मान” News18 छत्तीसगढ़ के एडिटर अभिषेक शुक्ल को प्रदान किया गया। यह सम्मान भारत के उपराष्ट्रपति के करकमलों से प्रदान किया गया, जो हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान का प्रतीक माना जाता है।
आपको बता दें कि अभिषेक शुक्ल लंबे समय से छत्तीसगढ़ में जनसरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता करते आ रहे हैं। उन्होंने राज्य के सामाजिक, राजनीतिक और प्रशासनिक मुद्दों को जनता के नज़रिए से उठाकर एक नया विमर्श खड़ा किया है। उनकी रिपोर्टिंग में जनपक्षधरता, तथ्यपरकता और स्थानीय सरोकारों की गहरी समझ साफ झलकती है।
News18 छत्तीसगढ़ में एडिटर के रूप में उन्होंने न सिर्फ पत्रकारिता के पेशेवर मानदंडों को नई दिशा दी, बल्कि प्रदेश के हर कोने की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।
राज्योत्सव समारोह में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल के सदस्य, वरिष्ठ पत्रकार और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
यह सम्मान न केवल अभिषेक शुक्ल के व्यक्तिगत योगदान का प्रतीक है।
