September 16, 2025


बिलासपुर । जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में आज दूर-दराज से पहुंचे ग्रामीणों की फरियादें सुनी। उन्होंने एक-एक कर प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात कर उनका आवेदन लिया और आवश्यक कार्रवाई के लिए मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए। जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल एवं निगम आयुक्त श्री अमित कुमार ने भी लोगों की समस्याएं सुनी। आज लगभग 100 से ज्यादा लोगों ने जनदर्शन में व्यक्तिगत एवं सामुदायिक हित से जुड़े विषयों को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए आवेदन दिया।
     जनदर्शन में आज ग्राम पंचायत टाटीधार, खोंगसरा, मोहली, आमागोहन एवं तुलुफ के सरपंचों ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि उनके ग्राम पंचायतों से सहकारी केंद्र बैंक की दूरी अत्यधिक होने के कारण उन्हें धान बिक्री के बाद राशि प्राप्त करने 60 से 70 किलोमीटर दूर करगी रोड कोटा जाना पड़ता है। कई बार अत्यधिक भीड़ होने के कारण उन्हें बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने बिजली एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य समस्याओं से भी कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने इस मामले को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत खोंगसरा के जनपद सदस्य कांति मरावी ने ग्राम पंचायत खोंगसरा में स्थित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालय में बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी एवं प्राथमिक शाला एक ही परिसर में संचालित हो रहे है। बाउंड्री वॉल का अभाव होने से विद्यालय परिसर में बाहरी व्यक्तियों एवं पशुओं का प्रवेश आसानी से हो जाता है, जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा बाधित होती है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को उनका ज्ञापन सौंपते हुए हर संभव कार्रवाई के निर्देश दिए।
शहर के हेमूनगर निवासियों ने कलेक्टर से मिलकर गली में जल निकासी, प्रवेश मार्ग की खराब स्थिति और सड़क पर बढ़ते अतिक्रमण के संबंध मंे उन्हें अवगत कराया। निवासियों ने कलेक्टर को बताया कि अतिक्रमण के कारण गलियां और सड़कें काफी संकरी हो गई, जिससे एंबुलेंस, कचरा गाडियां जैसे वाहनों की आवाजाही में भारी दिक्कत हो रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि नाली सफाई स्लैब ढालने से पूर्व नहीं की गई, जिसके कारण अब यह बार-बार जाम हो रहा है जिससे निवासियों और राहगीरों को असुविधा हो रही है। कलेक्टर ने उनका आवेदन नगर निगम आयुक्त को सौंपते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जनदर्शन में आई ग्राम कुआं नगारडीह निवासी अमरौतिन बाई कुर्रे ने कलेक्टर को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें आवास आबंटित किया गया लेकिन जारी किश्त की राशि आज तक उनके खाते में नहीं आई है। उन्होंने सरपंच, सचिव एवं आवास मित्र पर राशि गबन करने का आरोप लगाया है। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को उनका ज्ञापन सौंपते हुए जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *