


स्कूल, आंगनबाड़ी, हॉस्टलों की अगले पन्द्रह दिनों में होगी सघन चेकिंग
बिलासपुर । कलेक्टर संजय अग्रवाल ने टीएल बैठक में आज शासन की प्राथमिकता वाली तमाम योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने 30 सितम्बर तक सभी अधिकारी-कर्मचारियों का ई-केवाईसी करा लेने के निर्देश दिए। अन्यथा इस महीने का वेतन नहीं मिल सकेगा। कलेक्टर ने ई-ऑफिस के जरिए सरकार काम-काज की गति और बढ़ाने को कहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि पीएम जनमन में संतृप्ति लेवर को प्राप्त करने के लिए अब कुछ ही लक्ष्य बचे हैं। इन्हें भी 30 सितम्बर तक अभियान चलाकर पूर्व कर लिया जाये।
कलेक्टर ने बैठक में कल से शुरू हो रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा की जानकारी दी। अधिकारी-कर्मचारियों को अपने ऑफिस, घर और आस-पास की साफ-सफाई करने पर जोर दिया। शहर-शहर एवं गांव-गांव में यह अभियान जनभागीदारी पर चलाया जायेगा। अभियान के दौरान जिले की तमाम हॉस्टल, आश्रम, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों का अधिकारी निरीक्षण भी करेंगे। राशन दुकानों का भी जायजा लिया जायेगा। इन संस्थाओं के काम-काज को और कैसे जनहितैशी और बेहतर किया जा सके, इस पर विचार किया जायेगा। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि त्योहार के सीजन चल रहे हैं। सभी अपने-अपने स्तर पर शांति समिति की बैठक लेकर आयोजन समितियों को हाई कोर्ट एवं राज्य शासन के दिशा-निर्देशों की जानकारी दे दें ताकि वे इनका ठीक से पालन करें। अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले स्थलों में यातायात नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग किया जाये। धान खरीदी की तैयारी की भी कलेक्टर ने समीक्षा की। उन्होंने बचे 13 हजार किसानों के पंजीयन की दिक्कतें दूर करने को कहा है। कलेक्टर ने कहा कि एक भी किसान एग्रीस्टेक पंजीयन से बचे नहीं रहना चाहिए।
सड़क सुरक्षा समिति की भी हुई बैठक
कलेक्टर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की भी बैठक हुई। दुर्घटना रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों के असर की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि सड़कों की सरंचना एवं बनावट में ऐसे सुधार किया जाये कि वे ब्लेक एवं ग्रे स्पॉट सदा दिन के लिए न रहें। ये दाग उन जगहों के लिए मिट जाये। आरटीओ ने बताया कि गलत वाहन चालन के लिए इस साल 610 लाईसेंस निरस्त किये गये हैं। उन पर निगरानी भी रखी जा रही है। कलेक्टर ने शहर में बिजली के खम्भों पर से लटकते हुए तारों को शीघ्र हटाने के निर्देश दिए। सड़कों के चौक चौराहों पर लगे पुराने हो चुके रेडियम संकेेतों को नया लगाने को भी कहा है। उन्होंने कोटका एक्ट के तहत कार्रवाई की गति बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल,एडिशनल कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी, एडिशनल एसपी अर्चना झा बिलासपुर एसडीएम मनीष साहू आदि सहित प्रशासनिक अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।